बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने हिट क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के साथ टीवी पर दस्तक दे दी है.
शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने के साथ कई मजेदार बातें भी करते हैं.
अब शो के एक एपिसोड में 80 साल के अमिताभ ने अपनी रिंकल फ्री स्किन का सीक्रेट रिवील किया है. दरअसल, एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा कि वो अपनी दाढ़ी को कैसे मैंटेन करते हैं?
इसपर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया- मैं कुछ मैंटेन नहीं करता हूं, खुद ही मैंटेन हो जाती है. अक्स फिल्म के दौरान मुझे इस स्टाइल में दाढ़ी रखने को कहा गया था.
'मैंने जब शीशे में खुद को देखा तो मुझे ये स्टाइल अच्छा लगा. तभी से मैंने दाढ़ी इस स्टाइल में रखी हुई है. एक वजह ये भी है कि बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर कई चीजें दिखने लगती है, जैसे डबल चिन, झुर्रियां.'
'मुझे लगता है कि दाढ़ी की वजह से मेरी डबल चिन छिपी रहती है और मुझे रिंकल फ्री भी रखती है. इसलिए मैंने दाढ़ी का ये स्टाइल रखा हुआ है.'
वहीं, हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने KBC शो से बिग बी का एक वीडियो क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
नव्या के वीडियो में अमिताभ बच्चन शो के सेट पर फुल जोश और एक्साइटमेंट में आते दिखे थे. नव्या ने हार्ट इमोजी के साथ अपने नाना की एनर्जी की तारीफ की थी.
वैसे अमिताभ बच्चन सही मायनों में एंटरटेनमेंट के बादशाह हैं. बिग बी 80 की उम्र में भी फिल्मों और टीवी दोनों पर हिट हैं.