(Source: Instagram)
9 Feb, 2023
अमिताभ बच्चन की बेल बॉटम पैंट में जब घुस गया था चूहा, फिर क्या हुआ?
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मजेदार किस्सा
मेगास्टार अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और फैशन सेंस से यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया किंग भी हैं. अब उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर करके फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
अमिताभ की फिल्म 'दो और दो पांच' को रिलीज हुए आज 43 साल हो गए हैं.
इस खास मौके पर उन्हेंने फैंस संग बेल बॉटम पैंट्स को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया.
दो और दो पांच फिल्म से अमिताभ ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म के दौरान उन्होंने बहुत मस्ती की थी.
अमिताभ ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने बेल बॉटम पैंट पहनी थी. नीचे से लूज होने की वजह से एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया था.
अमिताभ की थ्रोबैक तस्वीर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें फैशन आइकॉन बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- सर आप स्टाइल आइकॉन हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ओल्ड इज गोल्ड.
एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे दादा भैकाल लग रहे हो. फैंस का कहना है कि अमिताभ बच्चन जैसा कोई नहीं है.
ये भी देखें
‘2 ड्रिंक पीते ही सलमान मानते हैं मुझे अपना बड़ा भाई’ मीका सिंह का खुलासा
शाहरुख की डांट का बच्चों पर नहीं पड़ता असर, बोले- घर में मजाक की तरह हूं
जुरासिक पार्क बनाने वाले डायरेक्टर ने भीड़ में करीना को पहचाना, बेबो बोलीं- और क्या चाहिए...
कौन हैं सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, जिनका ब्रिटिश राजघराने से है ताल्लुक?