अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन प्यार आज भी बरकरार है.
'कौन बनेगा करोड़पति' शो में अब अमिताभ ने अपनी और जया की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा फैंस संग साझा किया है.
अमिताभ ने बताया कि उनकी और जया की शादी ट्रेडिशनल बंगाली रीति-रिवाजों से हुई थी.
बिग बी ने बताया कि बंगाली वेडिंग में दूल्हा-दुल्हन को सिर पर ट्रेडिशनल व्हाइट मुकुट (Topor) पहनाया जाता है.
लेकिन वो अपनी शादी में इसे पहनना नहीं चाहते थे. उन्होंने फिर जया के परिवार से इसे ना पहनने पर माफी भी मांगी थी.
अमिताभ ने कहा- बंगाल में शादी के समय सिर पर मुकुट पहनाया जाता है. मुझे नहीं समझ आता कि आखिर क्यों दुल्हन-दूल्हा को ये पहनाते हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं था तो मैंने जया के फैमिली मेंबर्स को इस बारे में बोल दिया.
मैंने उनसे कहा- मैं माफी मांगते हुए ये कहना चाहता हूं कि मैं आपकी बेटी जया से शादी तो करूंगा...लेकिन प्लीज मुझे ये टोपी मत पहनाइए.
अमिताभ और जया की शादी की फोटोज में बिग बी ने वो मुकुट नहीं पहना. उन्होंने बिना मुकुट के ही सिर पर सहरा बांधकर जया संग शादी रचाई थी.
अमिताभ और जया की बात करें तो शादी के 50 साल बाद भी वो कपल गोल्स देते हैं. उनके दो बच्चे हैं बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक. परिवार संग दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.