30 AUG 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सालों से दर्शकों का फेवरेट शो रहा है. सवाल-जवाब के बीच अमिताभ अपने जीवन के किस्से भी शेयर करते हैं.
कभी फैमिली लाइफ पर बिग बी को बोलते सुना गया है. तो कभी प्रोफेशनल चैलेंजेस पर उन्होंने बात की है.
कुल मिलाकर वो शो को एंटरटेनिंग बनाने की खुद से पूरी कोशिश करते हैं. उनसे जुड़े किस्से कहानियां फैंस मजे से सुनते हैं.
सीजन 16 में गुजरात के रिटायर्ड फिजिक्स टीचर पारितोष भट्ट हॉटसीट पर बैठे. उनकी अमिताभ से फिजिक्स पर चर्चा हुई.
पारितोष ने बताया फिजिक्स सच में मुश्किल सब्जेक्ट है. लेकिन अगर आपको कोई अच्छा पढ़ाने वाला मिले तो फिजिक्स उतना ही इंटरेस्टिंग लगेगा.
अमिताभ ने उनकी बात पर सहमति जताई लेकिन ये भी कहा- पढ़ाने वाले की नौबत आनी चाहिए ना. पहले ही फेल हो गए तो फायदा क्या.
हम आपको तजुर्बे की बात बता रहे हैं. हम जब ग्रेजुएशन का एग्जाम दे रहे थे, हम भी फिजिक्स में फेल हो गए थे.
अमिताभ ने इससे पहले शो में अपने स्ट्रगलिंग दिनों की बात की थी. उन्होंने बताया था वो कोलकाता में नौकरी के दौरान 400 रुपये कमाते थे.
8 लोगों के साथ मिलकर वो 1 रूम में रहते थे. कौन कहां सोएगा इसे लेकर आपस में झगड़े भी होते थे, फिर भी सब खुश थे.