23 Jan
Credit: Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करते नजर आते हैं. इस शो को 25 साल हो गए हैं. सिल्वर जुबली के मौके पर अमिताभ ने किस्सा साझा किया.
अमिताभ ने बताया कि किस तरह उन्होंने शो को होस्ट करने का आइडिया एक्सेप्ट किया. बिग बी ने बताया कि पहले वो शो के फॉर्मेट को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे.
अमिताभ को पता नहीं था कि आखिर शो कैसे काम करेगा और चलेगा. चीजों को आसान करने के लिए शो के मेकर्स ने अमिताभ को लंदन भेजा, जहां ये खेल खेला जाता था.
दर्शकों के बीच जोश देखकर अमिताभ काफी इम्प्रेस हुए थे. पर एक्टर ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी, वो ये कि शो की इंडिया में वही एनर्जी बनाई जाएगी जो लंदन में लोगों के बीच नजर आई.
हालांकि, अमिताभ ये गेम शो होस्ट करें, इस बात को लेकर परिवार तैयार नहीं था. अमिताभ ने कहा- जब परिवार को इस गेम के बारे में बताया तो कुछ ने कहा कि ये आप बड़ी गलती कर रहे हैं.
"लोग आपको बड़े पर्दे पर देखते हैं. और अब वो आपको छोटे पर्दे पर देखेंगे. पर मैंने उनमें से किसी भी नहीं सुनी और शो होस्ट करने लगा. आज मैं आपके सामने हूं, 25 साल हो गए हैं."
अमिताभ बच्चन जिस तरह से 'केबीसी' को होस्ट करते हैं, उस तरह से आजतक कोई नहीं कर पाया है. हालांकि, शाहरुख ने भी ये गेम शो होस्ट किया, लेकिन वो इतना कामयाब नहीं हो पाए, जितने अमिताभ रहे.