'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 टीवी पर धूम मचा रहा है. इस शो में होस्ट अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं.
अब शो के नए एपिसोड में बिग बी ने अपने छोटे भाई अजिताभ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि भाई ने ही उन्हें फिल्मों में आने की सलाह दी थी.
इन दिनों केबीसी 15 में फैमिली वीक चल रहा है. ऐसे में बिंदास भाटिया परिवार से पहली भाई-बहन की जोड़ी शो में आई. इस मौके पर बिग बी को भी अपने भाई की याद आ गई.
अमिताभ ने शो पर कहा, 'देखिए मैं आपको बताता हूं, जैसे भाई बहनों में या दो भाइयों का रिश्ता होता है न, जो छोटा होता है कहीं न कहीं उसके लिए एक प्रोटेक्टिव वातावरण बनाते हैं हम लोग. कि उसकी देखरेख करते रहे.'
अमिताभ ने भाई अजिताभ की बात याद कि उन्होंने फिल्मों में आने के लिए एक्टर से क्या कहा था. बिग बी बोले, 'देखो तुम्हें फिल्मों में जाना चाहिए. हम लोग कोलकाता में काम कर रहे थे. उन्होंने मेरी एक तस्वीर ली और भेज दी कॉन्टेस्ट में.'
अमिताभ ने आगे बताया कि वो कॉन्टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे, लेकिन भाई की फिल्मों में जाने वाली बात उनके दिमाग में घर कर गई थी. इस वाकये के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
अमिताभ बच्चन अपने छोटे भाई अजिताभ के बारे में कम ही बात करते हैं. अजिताभ लंदन में अपने परिवार संग रहते हैं. वो पेशे से बिजनेसमैन हैं.