ट्विटर के एक्शन की वजह से अमिताभ बच्चन के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया था. ऐसा सिर्फ उनके ही नहीं कई सेलिब्रिटीज के साथ हुआ.
लेकिन कुछ समय के बाद ही अमिताभ के अकाउंट पर इस ब्लू टिक की बहाली भी हो गई. ये देख एक्टर बेहद खुश हुए.
उन्होंने ट्वीट कर ट्विटर मालिक एलन मस्क को शुक्रिया कहा और मजेदार गाना भी डेडिकेट किया. बिग बी पर इस दौरान अवधी रंग चढ़ा हुआ नजर आया.
बिग बी ने लिखा- ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे!
बिग बी ने साथ ही गाना भी डेडिकेट किया, लिखा- अब का बताई भैया! गाना गाये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना, 'तू चीज बड़ी है musk musk, तू चीज बड़ी है, musk'
इसके पहले अमिताभ ने ट्वीट कर ये भी बताया कि उन्होंने पैसे भर दिए हैं. उन्होंने लिखा- ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम.
'तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan...हाथ तो जोड़ लिये रहे हम, अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??'
अमिताभ का ये अंदाज फैंस को भी बेहद लुभा रहा है. यूजर्स ने कमेंट किया- नील कमल की बधाई सर जी. गजबे कई दिए आप तो.
वहीं कई लोग उनकी फिल्म के डायलॉग को याद कर कमेंट कर रहे हैं कि- हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है.