अमिताभ के पास तीन फोन, यूजर्स ने ली चुटकी- इतने फोन का करते क्या हैं?

15 FEB 2024

Credit: @amitabhbachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया किंग हैं. अपने पोस्ट के जरिए फैंस को कैसे एंगेज रखना है, वो बखूबी जानते हैं. 

बिग बी के पास कितने फोन

अमिताभ अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर ऐसे पोस्ट करते हैं कि यूजर्स को बात करने का टॉपिक मिल जाता है. 

इस बार उन्होंने अपनी कार में बैठे एक फोटो पोस्ट की है, जहां वो फोन पर कुछ देखते हुए नजर आते हैं. 

फोटो पोस्ट कर एक्टर ने लिखा- वर्तमान और भविष्य अब हमारे हाथ की हथेलियों पर है. 

फोटो में अमिताभ के हाथ में एक फोन है. साथ में दो फोन बगल में रखे लैपटॉप के ऊपर रखे हुए हैं.

ये देख फैंस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी. यूजर्स ने पूछा- सर तीनफोन. एक परिवार, एक काम के लिए और तीसरा किस लिए?

एक और ने लिखा- सर आप सैमसंग अल्ट्रा यूज करते हैं. तो दूसरे ने जवाब में लिखा- आई फोन भी है साथ में. 

वहीं कई ने चिंता जाहिर करते हुए कहा- सर अच्छी बात है आप टेक फ्रेंडली हैं. लेकिन इतना स्क्रीन नहीं देखना चाहिए, सेहत का ध्यान रखें.

वर्कफ्रंट की बात करे तो, अमिताभ पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 में नजर आने वाले हैं, साथ ही बटरफ्लाई भी लाइन अप है.