अमिताभ ने कराया MRI, नर्स बोली- आपकी खोपड़ी एकदम खाली है

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फैंस के फेवरेट हैं. बिग बी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज से भी फैंस का दिल खुश करते हैं. अब उनका एक नया वीडियो छा गया है.

अमिताभ से नर्स ने कही बात

अमिताभ इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर दिन नए कंटेस्टेंट होते सीट पर आते हैं, जिन्हें बिग बी अतरंगी कहानियां सुनाते हैं.

शो के प्रोमो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट को MRI के बारे में बता रहे हैं. बिग बी कहते हैं कि वो अक्सर ही बीमार रहते हैं. ऐसे में उन्होंने अपना MRI करवाया था.

बिग बी ने फिर मजाक में कहा- हम बीमार होते रहते हैं. एमआरआई हमने करवाया. तो हमने उनसे कहा कि भैया एक हमारा खोपड़ी का भी कर दो. हमको लगता है कि इसमें कुछ है नहीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'तो वहां एक महिला नर्स थीं, उनको लगा कि सत्य बोल देना चाहिए. वो आईं और उन्होंने हमको कहा कि सर वो जो आप सोच रहे थे वो बिल्कुल सही है. आपका खोपड़ी एकदम खाली है.'

अमिताभ बच्चन की बात सुनकर ऑडियंस और कंटेस्टेंट हंस पड़े. अपनी बात कहते हुए बिग बी की भी हंसी छूट गई. यूजर्स को सुपरस्टार का ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है.

केबीसी 15 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो बिग बी को पिछली बार फिल्म 'गुडबाय' में देखा गया था. अब वो प्रभास और दीपिका पादुकोण एक साथ 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे.