5 March 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने फैंस समेत सितारों पर भी गहरी छाप छोड़ी है, क्योंकि इतना भव्य समारोह शायद ही पहले किसी ने देखा होगा.
Credit: Credit name
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अंबानी परिवार के ग्रैंड सेलिब्रेशन की रौनक और चकाचौंध देखकर काफी इंप्रेस हुए हैं.
Credit: Credit name
जामनगर में फंक्शन अटेंड करके मुंबई लौटते ही बिग बी ने अंबानी परिवार की तारीफों के पुल बांधे. महाआरती का आयोजन करने के लिए भी अमिताभ ने अंबानी परिवार की सराहना की.
Credit: Credit name
अपने नए ब्लॉग में अंबानी की पार्टी की तारीफ में बिग बी बोले- ये कहना पड़ेगा कि ऐसे एक्सपीरियंस को पहले कभी नहीं देखा गया. सिर्फ शादी का माहौल ही नहीं, बल्कि वनतारा पशु राहत सुविधा का भी.
Credit: Credit name
जिन जानवरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, उन्हें यहां इस फार्म में लाया जाता है. उनका पालन-पोषण किया जाता है, जो बहुत शानदार अनुभव था.
Credit: Credit name
यह एक ऐसा एक्सपीरियंस था, जिसपर सिर्फ देखने पर ही यकीन किया जा सकता है. एक्सपीरियंस के बारे में और ज्यादा बयां नहीं किया जा सकता.
Credit: Credit name
लेकिन आप सभी को जरूर देखना चाहिए. श्लोकों की महिमा, मंत्रों का जाप और डिवाइन एटमॉस्फेयर एकदम अविश्वसनीय था.
Credit: Credit name
अमिताभ बच्चन की बातों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन कितना ग्रैंड था. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस भव्य सेलिब्रेशन को लोग भूल नहीं पाएंगे.
Credit: Credit name
बता दें कि अमिताभ के साथ उनका पूरा परिवार अंबानी की पार्टी में शामिल हुआ था. ऐश्वर्या-आराध्या ने अपने लुक से फैंस को खूब इंप्रेस किया.
Credit: Credit name