'नहीं दे पाया बच्चों को वक्त', अम‍िताभ बच्चन को मलाल, बोले- सब जया ने संभाला

31 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के हर एक एपिसोड में अपनी लाइफ से जुड़ी कई अनसुनी बातें शेयर करते हैं. 

जया की तारीफ में क्या बोले अमिताभ?

अब लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे, तब वो उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाए और इस चीज का उन्हें मलाल है. 

दरअसल, एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उनके लिए ये साल स्पेशल रहा, क्योंकि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज मिली थी. 

कंटेस्टेंट ने फिर अमिताभ बच्चन से पूछा कि बचपन में उनके बच्चों अभिषेक और श्वेता की देखभाल कौन करता था? इसपर बिग बी ने झट से जवाब दिया- जया जी देखभाल करती थीं. 

बच्चों की देखभाल पर अमिताभ ने आगे कहा- सारा कुछ जया ने किया है. जितना वक्त हम अभिषेक और श्वेता के साथ बिताना चाहते थे उतना नहीं कर पाए. 

जब हम काम पर जाते थे, तब वो सो रहे होते थे और जब देर रात हम वापस आते थे वो तब भी सो रहे होते थे, क्योंकि सुबह में स्कूल होता था. 

अमिताभ ने आगे कहा- लेकिन अब वो बड़े हो गए हैं तो उनके साथ समय बिता लेता हूं.  

बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता से खास बॉन्ड शेयर करते हैं. बिग बी काम के साथ परिवार संग भी अक्सर वक्त गुजारते नजर आते हैं.