image

जब जया से दूर हुए अमिताभ, पिता ने भी किया सवाल, बोले- पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है

AT SVG latest 1

11 SEPT 

Credit: Instagram

Snapinstaapp 452594200 818486723707818 6824464065668275243 n 1080

महानायक अमिताभ बच्चन KBC होस्ट करते हुए कई बार अपनी फीलिंग्स, पुराने दिन और परिवार के बारे में बात कर जाते हैं.

पैसा कमाने की होड़ में थे बिग बी

Snapinstaapp 350792538 1278275319542706 8942176297685888774 n 1080

अमिताभ ने इस बार बताया कि स्ट्रगल पीरियड के दौरान एक वक्त वो पत्नी जया बच्चन से बेहद दूर हो गए थे. वो काम में बेहद बिजी हो गए थे. 

Snapinstaapp 351211811 1279832439602617 7378152932376435904 n 1080

ये खुलासा उन्होंने तब किया जब हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि इतने काम के बीच वो अपनी पत्नी जया बच्चन को समय कैसे दे पाते हैं?

Snapinstaapp 37898546 226169948086620 3772111085625147392 n 1080 1

बिग बी ने बताया कि वो इतने सालों से बिना किसी शिकायत के उनके परिवार का ध्यान रख रहीं है, जबकि वो ज्यादा समय काम से बाहर ही रहा करते हैं.

amitabh bachchan and jaya bachchan 1

बिग बी बोले, 'ओहो क्या बताएं? ये जो पारिवारिक प्रश्न पूछ लेते है ना लोग यहां आकर, उसमें हमें बड़ा कष्ट होता है.'

cover 31

इसके बाद अमिताभ ने बताया कि कैसे वो तीन तीन शिफ्ट में पैसा कमाने के लिए काम करते थे. पत्नी जया अकेले सब संभालती थीं.

amitabh bachchan 1

बिग बी बोले- कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म उद्योग में. इधर काम करना शुरू कर दिया. हमारा काम जो होता था वो तीन-तीन शिफ्ट में होता था.

image

एक बार बाऊजी हमें बोले बेटा तुम काम बहुत करते हो. हम बोले बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है.

image

बिग बी ने बताया कि शादी के इतने सालों में जया ने उनके बच्चों श्वेता और अभिषेक का अकेले ख्याल रखा, जब वो दोनों बडे़ हो रहे थे.