अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी को करीब 16 साल से ज्यादा का समय हो गया है.
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को लेकर बच्चन परिवार में अगर सबसे ज्यादा खुश कोई था, तो वो अमिताभ बच्चन थे. जिन्होंने बहू ऐश्वर्या संग बंटी और बबली, क्यों हो गया ना और मोहब्बतें जैसी मूवीज में भी काम किया है.
2018 में एक इवेंट में बिग बी से पूछा गया कि ऐश्वर्या के घर में आने के बाद क्या बदलाव आया है, तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं. फिर उन्होंने कहा कि एक बेटी गई और दूसरी आ गई.
बच्चन साहब से पहले 2007 में जया बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर कहा था कि जब भी वो (अमिताभ) ऐश्वर्या को घर आते हुए देखते हैं, तो उनकी आंखों में चमक होती है.
ऐश्वर्या ने घर में श्वेता की कमी पूरी कर दी. पर हम ये कभी नहीं मान पाए कि श्वेता अब बच्चन परिवार में नहीं है और ये कठिन भी है.
बहू संग खुद के रिश्ते पर जया ने कहा था कि मुझे जो बोलना होता है मैं ऐश्वर्या के मुंह पर बोल देती हूं. अगर मुझे कोई बात नहीं पसंद है, तो मैं साफ-साफ कह देती हूं, उसके पीठ पीछे कभी राजनीति नहीं करती.
बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ससुर के बर्थडे पर बहू ऐश्वर्या ने आराध्या संग उनकी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सास जया, ननद श्वेता और भांजी नव्या को क्रॉप कर दिया था.