फैंस बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं.
हेटर्स को बिग बी का जवाब
इसलिए रविवार को जलसा के बाहर हजारों की तादाद में लोग उनसे मिलने के लिए एकजुट होते हैं.
बिग बी भी कभी अपने चाहने वालों का मन छोटा नहीं होने देते. वो कितने ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन फैंस से मिलने जरूर आते हैं. इस बार उन्हें जलसा के बाहर नंगे पैर देखा गया.
महानायक बच्चन साहब ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें जलसा के बाहर हजारों फैंस खड़े दिख रहे हैं. वहीं बिग बी नंगे पैर उनसे मिलने पहुंचे हैं.
अमिताभ बच्चन ने चप्पल ना पहनने की वजह बताते हुए लिखा, वो मुझसे लगातार पूछते हैं कि 'नंगे पैर फैंस से मिलने कौन जाता है?'
मैं उन्हें कहता हूं, 'मैं करता हूं. आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं. रविवार को मेरे शुभचिंतक ही मेरा मंदिर हैं. आपको उससे क्या परेशानी है?'
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर और कैप्शन से उन्हें ट्रोल करने वालों का मुंह बंदा करा दिया.
बाकी फैंस का दिल तो वो एक बार नहीं, बार-बार जीतते ही रहेंगे.