कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से अक्सर सटीक सवाल ही पूछते हैं, लेकिन लगता है इस बार उनसे एक गलती हो गई.
एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हुआ जहां उन्होंने किसानों की कर्ज माफी से रिलेटेड एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो किसी राजनीतिक पार्टी के एजेंडा को दर्शाता है.
SaveInsta.App - 3237363550422675688
SaveInsta.App - 3237363550422675688
इसपर सोनी चैनल की भी नजर पड़ी. मेकर्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक एडवाइजरी जारी की और बताया कि ये वीडियो फेक है.
चैनल ने लिखा- गुमराह करने वाला: इस क्लिप से छेड़छाड़ की गई है. आप हमारे चैनल पर जाकर करोड़पति के असली वर्जन को देख सकते हैं.
इसी के साथ चैनल के आधिकारिक X पेज पर भी पोस्ट किया गया. लिखा गया- हमें पता चला कि एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल किया जा रहा है, जहां हमारे शो के कंटेंट को बदल के दिखाया गया है.
इन वीडियोज में होस्ट के वॉइस ओवर, कंटेस्टेंट और चल रहे दृश्यों को कांट-छांट कर ओरिजिनल से बदल दिया गया है. ये वीडियोज बिल्कुल फेक हैं.
हम ऐसे गलत इन्फॉर्मेशन फैलाने वाले वीडियो का सख्त तरीके से विरोध करते हैं, निंदा करते हैं. हम इस मुद्दे पर त्वरित तरीके से साइबर सेल के साथ काम कर रहे हैं. दर्शकों से उम्मीद है कि ऐसे वीडियोज को शेयर ना करें.
वीडियो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से मध्य प्रदेश में रही कमलनाथ सरकार में कितनी कर्ज माफी की गई, इस पर सवाल हुआ है. कंटेस्टेंट इसका सही जवाब देकर 40 हजार राशि जीत लेता है.
लेकिन अब चैनल ने साफ कर दिया है कि ना तो शो और ना ही अमिताभ ने इस तरह का कोई भी सवाल किया है. ये वीडियो भ्रामक है.