12 Jun 2024
Credit: Instagram
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के कई हमशक्ल हैं, जो इवेंट में आकर उनकी एक्टिंग करते हैं. इन्हीं इवेंट से मिलने वाले पैसों से वो अपनी जिंदगी चलाते हैं.
बिग बी के इन्हीं हमशक्ल में से एक गौरव मोलेश्री हैं. गौरव को हाल ही में मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान के बेटे अरहान के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' में देखा गया.
गौरव पिछले तीन दशकों से बच्चन साहब के हमशक्ल के तौर पर काम कर रहे हैं. पॉडकास्ट में गौरव ने कहा- मैं दिन में अंजुमन आई इस्लाम स्कूल में ऑफिस बॉय के तौर पर काम करता हूं.
'मैं आज तक बिग बी से नहीं मिल पाया हूं. एक बार मैं उनके करीब गया था, लेकिन वो वहां चले गए. पहले मैं बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन की नकल उतारकर लोगों का मनोरंजन करता था.'
'लोग मुझे कहते हैं कि मैं बच्चन साहब की तरह की दिखता हूं. मुझे इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहिए. मैं कौन बनेगा करोड़पति के स्टाइल में लोगों को हंसाता हूं.'
'बूढ़े-बच्चे सब मुझे बहुत पसंद करते हैं.' गौरव कहते हैं कि 'मेरा दो साल का बेटा है. जब भी बिग बी टीवी पर आते हैं, मेरा बेटा सोचता है कि मैं टीवी पर आ रहा हूं.'
'मैं जो काम करता हूं, उसमें बहुत समय जाता है. मैं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में काम करता हूं. अपने साथ कॉस्ट्यूम बैग रखता हूं.'
'जब भी इवेंट में जाना होता है. बैग लेकर CST ट्रेन से वहां के लिए निकल पड़ता हूं. मैं संगीत, हल्दी में भी परफॉर्म करता हूं. ये परफॉर्मेंस आमतौर पर 30 मिनट तक चलती है.'
'अगले दिन सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं, जिसके बाद हमें आगे के इवेंट के लिए काम मिलता है.'