शादी से पहले गुपचुप मिलते थे जया-अमिताभ, फरीदा जलाल बोलीं- मेरे घर रात में... 

19  Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बी टाउन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों की एवरग्रीन जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

कैसी है अमिताभ-जया की लव स्टोरी?

अमिताभ और जया बच्चन ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था.

 दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने अब बिग बी और जया की लव स्टोरी का एक मजेदार सीक्रेट रिवील किया है.

 Rajshri Unplugged संग इंटरव्यू में फरीदा जलाल ने कहा- मेरी अमित जी से बहुत पुरानी दोस्ती है और उससे भी पुरानी फ्रेंडशिप जया से है. 

आज भी हमारे दिल में एक दूसरे के लिए काफी प्यार है. हम ज्यादा नहीं मिलते हैं. लेकिन फिर भी हमारे बीच का प्यार कम नहीं हुआ है. 

फरीदा जलाल ने अमिताभ और जया संग अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- पहले हमारा एक बड़ा ग्रुप था. हम अक्सर मिला करते थे. 

मुझे याद है कि अमिताभ और जया शादी से पहले अक्सर बाहर जाया करते थे. दोनों रात में मुझे मेरे घर से पिक कर लेते थे और फिर हम ड्राइव पर जाते थे. ताज में कॉफी पीते थे.

बता दें कि फरीदा जलाल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साल 2001 में 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम किया था. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है.

अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आ रहे हैं. वहीं, जया बच्चन को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में काम करके खूब सराहना मिली है.