अमिताभ-जया बच्चन की शादी को हुए 50 साल, बेटी ने बताया खुशहाल जिंदगी का राज

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल पूरे हो गए हैं. बॉलीवुड का पावर कपल आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है.

अमिताभ-जया की शादी को हुए 50 साल

हिंदी सिनेमा के लव बर्ड्स अमिताभ और जया बच्चन के बीच शादी के 50 साल बाद भी प्यार, इज्जत और आपसी समझदारी कामय है, जो फैंस को कपल गोल्स देती है. 

शादी की 50वीं सालगिरह पर अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने पैरेंट्स को खास अंदाज में विश किया है.

श्वेता बच्चन ने अपने पैरेंट्स की खुशहाल मैरिड लाइफ का सीक्रेट भी फैंस संग शेयर किया. श्वेता बच्चन ने अमिताभ और जया बच्चन का एक थ्रोबैक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शेयर किया है.

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी 50Th पैरेंट्स. अब आप गोल्डन बन गए हो.

'एक बार मेरी मां से पूछा गया था कि लंबी शादी का सीक्रेट क्या है? इसपर उन्होंने जवाब दिया था प्यार.' 

'मेरे ख्याल से मेरे पिता हमेशा कहते हैं- पत्नी हमेशा सही होती है. लंबी चलने वाली शादी का ये एक बड़ा और छोटा कारण है. '

बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को इंटीमेट वेडिंग की थी. शादी के एक साल बाद कपल के घर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने जन्म लिया था.

लेकिन अमिताभ की फैमिली तब कंप्लीट हुई जब उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने जन्म लिया. बीते 50 सालों से अमिताभ और जया बच्चन अपने बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.