30 June 2024
Credit: Social Media
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हालिस करके इतिहास रच दिया है. महामुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. भारत की धांसू जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है.
टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर खिलाड़ियों समेत कई लोग इमोशनल हो गए. बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी उन्हीं में से एक हैं.
जी हां, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद अमिताभ बच्चन की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक उठे. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.
बिग बी ने भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने डर के मारे मैच तक नहीं देखा. उन्होंने टीवी बंद कर दिया था.
टीम इंडिया की जीत के बाद अमिताभ ने X पर लिखा-आंसू बह रहे हैं...उन आंसुओं के साथ जो टीम इंडिया ने बहाए हैं. वर्ल्ड चैंपियन इंडिया..., भारत माता की जय... जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- एक्साइटमेंट...इमोशंस...सब हो गया...टीवी नहीं देखा, क्योंकि जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं.
अमिताभ बच्चन की बात करें तो हाल ही में उन्हें फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया. उनकी परफॉर्मेंस की जबरदस्त चर्चा हो रही है.
अमिताभ बच्चन के अलावा आलिया भट्ट ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर करके उन्हें जीत की बधाई दी है.
आलिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि हम जीत गए. उन्होंने ये भी बताया कि जीत के बाद उनकी आंखों में भी खुशी के आंसू आ गए.