23 JAN 2025
Credit: Instagram
पंचायत का फुलेरा गांव अब सेलिब्रिटीज को भी लुभा रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यहां पहुंचे, लेकिन न जाने विधायक संग मिलकर उन्होंने यहां क्या पंचायत की?
चलिए आपको बताते हैं कि क्या माजरा है? दरअसल अमिताभ सरकार की ओर से देश में बढ़ते फ्रॉड और स्कैम को लेकर जनता को जागरुक करने का काम कर रहे हैं.
इसके विज्ञापन को शूट करने वो पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव आए, जहां उनकी मुलाकात सह-सचिव विकास, गांव के विधायक जी और उप-प्रधान प्रह्लाद चा से हुई.
अमिताभ ने भी इस ऐड को अपने पेज पर शेयर किया है, जहां वो लिखते हैं- सावधान रहें, जागरूक रहें. किसी भी जॉब एप्लिकेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स का ही यूज करें.
वीडियो में विकास जब फ्रॉड की बातों में आकर विदेश में नौकरी के प्रस्ताव को स्वीकार लेते हैं तो अमिताभ उनके हाथ से फोन छीनकर बताते हैं कि ये स्कैम है.
अमिताभ ने भले ही एक जागरूकता फैलाने वाला विज्ञापन किया हो, लेकिन पंचायत सीरीज की कास्ट के साथ उनका होना ही फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है.
पंचायत सीरीज और उसकी कास्ट फैंस के बीच काफी फेमस है, यूजर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं, कमेंट कर लिख रहे हैं कि क्या चौथा सीजन इतना धमाकेदार होनेवाला है.
वहीं विकास का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय ने अमिताभ के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि ये उनका सपना पूरा होने जैसा है. फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.