25 March 2024
Credit: Amitabh Blog
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार संग होली का जश्न मना रहे हैं.
रंगों के त्योहार होली पर अमिताभ ने एक खास पोस्ट शेयर करके फैंस की खुशियों को डबल कर दिया है.
बिग बी ने होली के मौके पर बेटे अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन संग कुछ थ्रोबैक अनसीन फोटोज अपने ब्लॉग में शेयर की हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.
थ्रोबैक मोनोक्रोम फोटो में यंग अमिताभ बच्चन व्हाइट कुर्ते-पायजामे में नजर आ रहे हैं. बिग बी का कुर्ता रंगों में लथपथ है.
अमिताभ के कंधों पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन बैठे हुए हैं. बचपन की इस तस्वीर में अभिषेक सुपर क्यूट लग रहे हैं.
थ्रोबैक होली सेलिब्रेशन की फोटोज में अमिताभ बच्चन फुल फेस्टिव मूड में हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
अमिताभ ने X पर भी अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करके फैंस को होली की गुड विशेज दी हैं.
अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- होरी खेलें रघुबीरा अवध में, होरी खेलें रघुवीरा. अमिताभ की पोस्ट पर फैंस भी उन्हें होली की गुड विशेज दे रहे हैं.