28 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. जैसा वो खुद ही कहते हैं कि उनका नाम ही लोगों के लिए काफी हैं. हालांकि बच्चन साहब को भी आम जनता की तरह सरकारी कामों के लिए सवालों का सामना करना पड़ता है.
इस बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के एक एपिसोड में बात की. शो के लेटेस्ट एपिसोड में युबासना कापस नाम की कंटेस्टेंट को देखा गया.
दिल्ली के मिरांडा हाउस से सोशियोलॉजी की पढ़ रहीं युबासना ने बताया कि वो थिएटर ग्रुप से भी जुड़ी हुई हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो कैसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं.
युबासना ने कहा कि वो ऐसी फिल्मों पर काम करना चाहती हैं जो जातिवाद और ऐसे स्टीरियोटाइप को तोड़ती हों, जिनमें किसी व्यक्ति को उसकी जाति, वर्ग, लिंग, धर्म या किसी अन्य सामाजिक पहचान के आधार पर उसका बहिष्कार किया जाता है.
ये सुनकर अमिताभ ने कहा, 'जातिवाद एक पुरानी समस्या है और यह देखकर बहुत दुख होता है कि ये अभी भी समाज में कैसे मौजूद है. खासतौर पर जब जनगणना टीम आती है तो सारी जानकारी के अलावा आपकी जाति के बारे में भी पूछती है.'
अमिताभ ने आगे बताया, 'हमसे पूछा तो हमने उनसे कहा कि हमारे पिता ने हमें कभी नहीं बताया. उन्होंने कहा कि कुछ तो लिखना पड़ेगा. तो मैंने कहा कि इंडियन लिख दो। हमें इस जाति व्यवस्था को तोड़ना होगा.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन, डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' में जटायु का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर नजर आएंगे. तो वहीं यश, रावण का रोल कर रहे हैं.