अमिताभ के नाती को नहीं पसंद पापा की ये आदत, बोले- कुछ चीजें हैं...

24 May 2023

Credit: Instagram

अगस्त्य नंदा हाल ही में अपनी बहन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने माचो मिथक और मॉर्डन युग पुरुषों पर बात की. 

अगस्त्य को नहीं पसंद पापा की ये आदत

बहन से बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें उनकी पापा निखिल नंदा की कौन सी आदत नहीं पसंद है.

जब नव्या ने उनसे उनके पुरुष रोल मॉडल के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि वो अपने पिता उद्योगपति निखिल नंदा को अपना रोल मॉडल मानते हैं. 

अगस्त्य ने कहा कि 'मैं देखता हूं कि वो खुद को कैसे व्यक्त करते हैं और किस तरह से व्यवहार करते हैं.'

हालांकि, मुझे उनमें बहुत सारी चीजें अच्छी लगती हैं. वहीं कुछ चीजें ऐसी हैं, जो मुझे पसंद नहीं है.'

इसलिये मैंने खुद को उन चीजों के हिसाब से ढाल लिया है. नव्या ने ये भी पूछा कि क्या एक्टर के तौर पर उन पर बॉडी बनाने का प्रेशर है.

इस पर अगस्त्य ने कहा कि मैं सिर्फ 22 साल का हूं. इसलिए मुझ पर अभी इस तरह का कोई प्रेशर नहीं है.