गुजरात के गांव में अमिताभ की नातिन नव्या, महंगी कार छोड़कर चलाया ट्रैक्टर

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वो वुमन सेंट्रिक हेल्थ कंपनी आरा हेल्थ की को-फाउंडर भी हैं. 

नव्या का देसी अंदाज 

नव्या अक्सर इंटरनेट पर तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं. एक बार फिर इंटरनेट पर अमिताभ बच्चन की नातिन की चर्चा हो रही है. 

नव्या हाल ही में गुजरात के एक गांव में पहुंचीं, जहां उन्हें लग्जरी कार नहीं, बल्कि खेतों में ट्रैक्टर चलाते देखा गया. 

सूट पहनकर नव्या ने देसी स्टाइल में ट्रैक्टर राइड की. फैंस उनकी ड्राइविंग स्किल्स देखकर सरप्राइज हो गए हैं. 

एक फैन ने लिखा, इतने बड़े परिवार की बेटी जिस तरह आम इंसान की तरह ट्रैक्टर चला रही है, वो देखकर दिल खुश हो गया.

वहीं दूसरे ने लिखा, नव्या सच में इंडियन ब्यूटी हैं. कई अन्य फैंस उनके वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर प्यार बरसा रहे हैं. 

नव्या ने सिर्फ खेत में ट्रैक्टर नहीं चलाया, बल्कि वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की, जिसे देखकर उनके चाहने वालों का दिल गदगद हो गया. 

कुछ समय पहले नव्या ने पॉडकास्ट शुरू किया था, जिसमें उन्होंने नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ मिलकर बच्चन परिवार की कई अनसुनी बातों को फैंस के सामने रखा.