अमिताभ बच्चन की लाडली नातिन नव्या नंदा नवेली की लव लाइफ चर्चा में रहती है. उनके एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट करने की खबरें हैं.
किसे डेट कर रहीं नव्या?
हालांकि दोनों ने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन चोरी चुपके मिलते हुए उनकी तस्वीरें सामने आ ही जाती हैं.
अब दोनों को फिर से एकसाथ देखा गया है. रविवार को सिद्धांत-नव्या को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया. चर्चा है दोनों गोवा से लौट रहे थे.
एयरपोर्ट पर दोनों व्हाइट आउटफिट में दिखे. सिद्धांत व्हाइट टी-शर्ट, ट्रैक पैंट, कैप में कूल लगे. उन्होंने मास्क से अपना चेहरा छिपाया हुआ था.
वहीं नव्या व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में दिखीं. एयरपोर्ट पर दोनों एक दूसरे के साथ चल रहे थे.
मास्क की वजह से लोग सिद्धांत को पहचान नहीं पाए. लेकिन पैपराजी का दावा है कि नव्या संग दिखा ये मिस्ट्री मैन सिद्धांत हैं.
दोनों का एयरपोर्ट से सामने आया ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस ने सिद्धांत को लकी बॉय बताया है. कईयों ने ये भी कहा कि नव्या बेहतर डिजर्व करती हैं.
मालूम हो, लंबे समय से नव्या और सिद्धांत के रिलेशन में होने की खबरें हैं. कई पार्टियों-शादियों में वे साथ दिखे हैं.