रैम्प पर वॉक कर रही थीं मृणाल, लेकिन नव्या नवेली ने लूटी शो की लाइमलाइट
छा गईं नव्या
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के लिए रैम्प वॉक किया.
इस दौरान रैम्प पर मृणाल ने जहां ट्रेडिशनल मिरर वर्क लहंगा पहने जलवा बिखेरा, वहीं सिद्धांत ने भी शेरवानी से कॉम्प्लिमेंट किया.
मृणाल भले ही अबू-संदीप के लहंगे में चमक कर रही थीं, लेकिन पहली लाइन में बैठीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सारी लाइमलाइट लूट ले गईं.
नव्या मां श्वेता बच्चन के साथ फैशन शो में पहुंचीं थीं. मां-बेटी दोनों ही साड़ी में ट्वीनिंग करती नजर आईं.
नव्या ने पेस्टल पिंक कलर की सीक्विन साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस कट-आउट ब्लाउज पेयर किया था.
नव्या ने बाल खुले रखे थे, और आंखों को हाइलाइट करते हुए फ्रेश मेकअप किया था. उन्होंने लॉन्ग डैंगलर्स से लुक को कम्प्लीट किया था.
नव्या साड़ी में कहर ढा रही थीं, उनकी प्यारी सी स्माइल इस पूरे लुक को और एलिगेंट बना रही थी.
वहीं श्वेता बच्चन भी येलो टोन वाली सैटिन-सिल्क साड़ी में नजर आईं. उन्होंने बालों को वेवी स्टाइल में रखा था, और हेवी मेकअप के साथ कानों में सॉलिटेयर पहना था.
श्वेता बच्चन और नव्या नंदा ने पैपराजी को कई पोज दिए. उनके अंदाज पर हर कोई फिदा नजर आया.