लग्जरी कार नहीं रिक्शा में जयपुर की गलियां घूम रही अमिताभ की नातिन, यूजर्स बोले- जरा भी घमंड नहीं

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जानी जाती हैं.

नव्या का अलग है अंदाज

नव्या भले ही एक अरबपति खानदान से ताल्लुक रखती हों, लेकिन वो हमेशा ही आम लोगों की तरह जिंदगी बिताती हुई दिखती हैं. 

नव्या हाल ही में जयपुर पहुंचीं, वहां गलियों में घूमीं. इस दौरान उन्होंने गाड़ी नहीं बल्कि ई-रिक्शा की सवारी की. 

वहीं नव्या किसी ब्रांडेड शॉप या मॉल नहीं बल्कि रोड साइड दुकानों से शॉपिंग करती दिखाई दीं.

नव्या की इस अदा पर हर कोई मर मिटा है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

वीडियो पोस्ट करक नव्या ने लिखा- जयपुर की एक शाम. यूजर ने कमेंट कर कहा- नव्या से खूबसूरत और कोई नहीं. 

वहीं कई लोगों ने उनके नेचर की तारीफ की और लिखा- कितनी प्यारी हैं, घमंड छूकर भी नहीं गया. बेहद सिंपल हैं. 

नव्या शोबिज की दुनिया से दूर हैं. वो एक बिजनेसवुमन हैं और अपना एनजीओ चलाती हैं. हाल ही में नव्या ने मां श्वेता और नानी जया के साथ पॉडकास्ट भी किया था.