'सरनेम की वजह से मिले मौके', अमिताभ की नातिन नव्या ने बताया कैसे बनी पहचान

25 FEB 2024

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कम उम्र में अपनी खास पहचान बना ली है. बाकी स्टार किड्स से हटकर फिल्म इंडस्ट्री से दूर वो बिजनेवुमन के तौर पर जानी जाती हैं.

नेपोटिज्म पर बोलीं नव्या 

नव्या हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने पारिवारिक विरासत, नेपोटिज्म और फेवरिज्म पर बात करते हुए कई खुलासे किए. 

नव्या ने माना कि पॉपुलर सरनेम और परिवार की वजह से उन्हें कम उम्र में कई मौके मिले, जो आमतौर पर नहीं मिला करते. 

स्टार किड ने कहा- हर किसी का एक उपनाम होता है और हर किसी की अपनी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है.

चाहे वो किसी भी फील्ड में हों. मैं विरासत को आगे ले जाने के लिए अपना योगदान दे रही हूं और अपने परिवार को प्राउड महसूस करने के लिए हर प्रयास कर रही हूं.

नव्या ने कहा- मुझे नहीं लगता कि अगर मैं उस परिवार से नहीं आती, जहां से मैं आई हूं तो मैं वहां होती जहां हूं. 

मैं जानती हूं कि मुझे बहुत कम उम्र में बहुत सारे मौके मिले, जो मेरी उम्र की ज्यादातर लड़कियों को नहीं मिलते हैं.

नव्या ने आगे कहा कि इन सभी मौकों का बेस्ट यूज करना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है. मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का सारा क्रेडिट परिवार को जाता है. 

नव्या फिलहाल नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' का सीजन 2 कर रही हैं.