नव्या नवेली नंदा एक ऐसी स्टार किड हैं, जो लाइमलाइट और शोबिज की दुनिया से दूर एक बिजनेसवुमन के तौर पर अपनी पहचान बना रही हैं.
नव्या को हमेशा ही लग्जरी लाइफ से हटकर किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते या कोई काम करते देखा जाता है.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, नव्या अपना रविवार मनाने मुंबई की झोपड़पट्टी वाली गलियों में पहुंच गईं.
नव्या ने 'न्यायरी नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन' के साथ मिलकर, वहां के इनिशिएटिव में हिस्सा लिया.
बस्ती की दीवारों पर महिलाओं के हक और सशक्त शख्सियत को दर्शाती हुई पेंटिंग्स बनाई.
नव्या ने वहां बच्चों के साथ भी काफी टाइम स्पेंड किया. उनके बीच जाकर फोटोज क्लिक कराई.
नव्या का ये अंदाज हर किसी के दिल को छू गया. नाना अमिताभ बच्चन और मां श्वेता ने कमेंट कर नव्या की तारीफ की.
वहीं फैंस भी नव्या के इस कदम से काफी इम्प्रेस नजर आए. कमेंट बॉक्स में हर कोई उनके कदम की सराहना ही करता नजर आया.
यूजर्स ने कहा- ये एकलौती स्टारकिड है, जो अपने दम पर कुछ कर रही है. इतना हम्बल होना आसान नहीं है.