19 April 2023 PC: Instagram

अमिताभ की नातिन नव्या की सादगी पर फिदा फैंस, बोले- एक फ्रेम में दो फूल

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की खूबसूरती पर फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

नव्या का नो-मेकअप लुक

हाल ही में नव्या ने फोटोज पोस्ट की, जहां वो बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं. उनकी सादगी पर फैंस मर मिटे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

नव्या ने व्हाइट शर्ट पहनी थी, और कोई मेकअप नहीं किया हुआ था. उन्होंने अपने कानों पर चंपा का फूल लगाया हुआ था. 

Pic Credit: Getty Images

नव्या की क्यूट सी स्माइल और कानों पर लगे फूल को देख यूजर्स काफी इम्प्रेस हुए और कहा- एक फ्रेम में दो दो फूल. 

Pic Credit: Getty Images

नव्या के इस पोस्ट पर मां श्वेता बच्चन नें भी कमेंट किया और बेटी की खूबसूरती की तारीफ में लिखा- बहुत प्यारी.

Pic Credit: Getty Images

वहीं अनन्या पांडे, सुहाना खान, सिकंदर खेर ने भी कमेंट कर नव्या की फोटो पर प्यार लुटाया और बढ़ाई की. 

Pic Credit: Getty Images

नव्या शोबिज वर्ल्ड से दूर सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं. वो खुद का बिजनेस करती हैं, और एनजीओ के लिए भी काम करती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

नव्या बॉलीवुड से हटकर एक बिजनेसवुमन के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती हैं.

Pic Credit: Getty Images

वहीं उनके भाई जोया अख्तर की फिल्म दि आर्चीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. ये इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

Pic Credit: Getty Images