अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की खूबसूरती पर फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं.
हाल ही में नव्या ने फोटोज पोस्ट की, जहां वो बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं. उनकी सादगी पर फैंस मर मिटे हैं.
नव्या ने व्हाइट शर्ट पहनी थी, और कोई मेकअप नहीं किया हुआ था. उन्होंने अपने कानों पर चंपा का फूल लगाया हुआ था.
नव्या की क्यूट सी स्माइल और कानों पर लगे फूल को देख यूजर्स काफी इम्प्रेस हुए और कहा- एक फ्रेम में दो दो फूल.
Pic Credit: Getty Imagesनव्या के इस पोस्ट पर मां श्वेता बच्चन नें भी कमेंट किया और बेटी की खूबसूरती की तारीफ में लिखा- बहुत प्यारी.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं अनन्या पांडे, सुहाना खान, सिकंदर खेर ने भी कमेंट कर नव्या की फोटो पर प्यार लुटाया और बढ़ाई की.
नव्या शोबिज वर्ल्ड से दूर सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं. वो खुद का बिजनेस करती हैं, और एनजीओ के लिए भी काम करती हैं.
नव्या बॉलीवुड से हटकर एक बिजनेसवुमन के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती हैं.
वहीं उनके भाई जोया अख्तर की फिल्म दि आर्चीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. ये इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.