'ब्रेन ट्यूमर है, मां ने इलाज के ल‍िए गहने तक बेचे, सुनकर बोले अमिताभ- करेंगे मदद

22 Aug 2024

Credit: Sont TV Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बड़े दिलवाले हैं. जरूरतमंदों की मदद करने से वो पीछे नहीं हटते हैं. इसका एक बार फिर सबूत देखने को मिला है.

अमिताभ करेंगे कंटेस्टेंट की मदद

केबीसी 16 के बीते एपिसोड में बिग बी ने ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही कंटेस्टेंट नरेशी मीणा को उनके इलाज में मदद करने का भरोसा दिया.

नरेशी को प्रोटोन थेरेपी ट्रीटममेंट के लिए 25-30 लाख की जरूरत है. उनसे बिग बी ने कहा- नरेशी जी हम आपको एक आश्वासन देना चाहते हैं.

आपकी जो प्रोटोन थेरेपी है, इस इलाज के लिए जितने भी पैसे लगेंगे, उसके लिए मैं कोशिश करूंगा और उम्मीद करता हूं आपकी थेरेपी हो जाए.

मैं एक सहायक बनना चाहता हूं आपका नरेशी जी. आपकी थेरेपी के लिए जितना भी खर्चा होगा, मैं उसके लिए कोशिश करूंगा.

अमिताभ का ये जेस्चर देख लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. फैंस ने उन्हें रियल महानायक बताया है. उनकी नेकदिली को सराहा है.

27 साल की नरेशी मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर से हैं. वो इंवेस्टिगेटिंग ऑफिर बनना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने पुलिस का एग्जाम दिया और पास हुईं.

लेकिन जब मेडिकल टेस्ट की बारी आई तो डॉक्टर्स ने MRI किया. तब नरेशी को मालूम पड़ा कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. उनकी एक सर्जरी हो चुकी है.

जिसके लिए मां को जूलरी बेचनी पड़ी थी. लेकिन तब भी पूरा ट्यूमर नहीं निकाला जा सका. दोबारा सर्जरी नहीं हो सकती. इसलिए उन्हें प्रोटोन थेरेपी करानी होगी.

KBC में जीती हुई धनराशि वो ट्रीटमेंट में खर्च करेंगी. नरेशी 15वें सवाल तक पहुंच गई हैं. जो 1 करोड़ के लिए है. देखना होगा नरेशी 1 करोड़ जीतेंगी या नहीं.

केबीसी के मंच पर नरेशी की जर्नी को सुन अमिताभ थोड़े इमोशनल हुए. उन्होंने कंटेस्टेंट की हिम्मत को सराहा. खर्चे की चिंता न करने को कहा.