ऐश्वर्या को भूले अमिताभ, बेटे अभिषेक की तारीफों के बांधे पुल, नाराज हुए फैंस

19 JUNE

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन से फैंस ने नाराजगी जताई है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बेटे का जिक्र किया लेकिन बहू को भूल गए. 

फिर अमिताभ ने दोहराई गलती!

दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म रावण को 14 साल पूरे हो गए हैं. इसका जिक्र करते हुए अमिताभ ने एक एप्रीसिएशन पोस्ट किया. 

अमिताभ ने अपने ट्विटर पर लिखा- अभिषेक, एक अविस्मरणीय और शानदार प्रदर्शन...आपकी अन्य फिल्मों से बहुत अलग और यही एक कलाकार का सच्चा मूल्य है. बहुत प्यार.

इस पोस्ट के साथ एक वीडियो क्लिप भी एम्बेड थी, जिसमें अभिषेक के कुछ बेहतरीन शॉट्स थे, जहां ऐश्वर्या राय भी दिखीं. 

यूजर्स अमिताभ की इस बात से नाराज हुए कि फिल्म में अभिषेक-ऐश्वर्या दोनों ही लीड रोल्स में थे, बावजूद इसके एक्टर ने सिर्फ बेटे का नाम लिया. 

यूजर्स ने कमेंट कर लिखा- आप फिर बहू ऐश्वर्या को भूल गए. सर, वो भी फिल्म में शानदार थीं. आपने उनकी प्रशंसा नहीं की जोकि ठीक नहीं है.

एक और ने लिखा- इस वीडियो में दिख रही महिला ने भी अविस्मरणीय प्रदर्शन किया है. आपने उनका जिक्र ना करके अफवाहों को हवा दी है.

इससे पहले भी अमिताभ ने बंटी और बबली का जिक्र करते हुए अभिषेक के बारे में बात की थी. जबकि उन्होंने फिल्म में ऐश्वर्या के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ जल्द ही कल्कि 2898 AD में अश्वत्थामा के रोल में दिखेंगे. वहीं कौन बनेगा करोड़पति भी ऑन एयर होने वाला है.