कभी मैनेजिंग एजेंसी में मामूली से एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करने वाले अमिताभ बच्चन के नाम आज करोड़ों की प्रॉपर्टीज हैं.
करोड़ों का है हर एक बंगला
सिर्फ मुंबई में ही उनके पांच बंगले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं एक्टर ने हर बंगले को एक खास नाम दिया हुआ है. आइये जानते हैं...
अमिताभ अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं. आज की डेट में इस की कीमत लगभग 120 करोड़ रुपए बताई जाती है. ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के सफल होने पर भुगतान के रूप में दिया था.
इसी बंगले में फिल्म नमक हराम, चुपके-चुपके, आनंद, सत्ते पे सत्ता जैसी आइकॉनिक फिल्मों की शूटिंग हुई थी. इस बंगले का नाम मनसा हुआ करता था, जिसे ज्योतिष की सलाह पर अमिताभ ने चेंज कराया था.
जलसा से महज एक किमी दूर अमिताभ का एक और बंगला है, जिसका नाम प्रतीक्षा है. इस घर से एक्टर की यादें जुड़ी हैं. यहां वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन के साथ रहा करते थे.
इस बंगले में ही अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी हुई थी. आज भी अमिताभ यहां के मंदिर में पूजा करने जाते हैं, जिसे उनके पिता ने खुद सजाया था. बिग बी ने अपने मां-बाबूजी के कमरे को भी अब तक वैसे ही रखा है, जैसे वो हुआ करता था.
इसके बाद आती है तीसरे बंगले की बारी, जिसका नाम जनक है. इसे अमिताभ ने अपने बाबूजी के लिए समर्पित किया है. जनक का मतलब होता है पिता. यहां एक्टर ने अपना ऑफिस बनाया हुआ है. यहीं पर वो रेगुलर जिम करने भी आते हैं.
बिग बी के चौथे बंगले का नाम वत्स है. इसे सिटी बैंक को लीज पर दिया हुआ है. इसे अमिताभ और अभिषेक दोनों ने मिलकर खरीदा था. ये बंगला भी जुहू एरिया में ही है.
8000 वर्ग फीट में फैले इस पांचवे बंगले का अमिताभ ने अभी तक कोई नाम नहीं रखा है. ये जलसा के पीछे ही मौजूद है. इसे उनके एक्सट्रा स्पेस की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा एक्टर का इलाहाबाद में भी एक पैतृक बंगला है, जिसे एक शैक्षणिक ट्रस्ट में तब्दील कर दिया गया है. वहीं फ्रांस और दुबई समेत देशभर में उनकी कई और प्रॉपर्टीज हैं.