'आदर्श बेटे हैं अभिषेक बच्चन', KBC में लाडले की तारीफ सुन गदगद हुए अमिताभ, हुए इमोशनल

26 DEC 2023

Credit: Amitabh Bachchan

'कौन बनेगा करोड़पति' शो में कंटेस्टेंट्स संग अमिताभ बच्चन की मस्ती-मजाक दर्शकों को काफी पसंद आती है.

बेटे की तारीफ सुन खुश हुए अमिताभ

अब शो में रोलऑवर कंटेस्टेंट रेखा पांडे ने अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसने अमिताभ का दिल जीत लिया. 

कंटेस्टेंट रेखा पांडे ने कहा कि वो अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. रेखा अभिषेक बच्चन के लिए शो में एक खास तोहफा भी लेकर आईं.

अभिषेक के लिए गिफ्ट देते हुए कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कहा- ये मेरे फेवरेट अभिषेक सर के लिए है. मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं.

एक्टर के तौर पर तो वो अच्छे ही हैं, लेकिन एक बेटे के तौर पर भी वो काफी अच्छे हैं. मैंने अपनी लाइफ में इतना आइडल बेटा किसी को नहीं देखा.

अभिषेक की तारीफ करते हुए कंटेस्टेंट ने आगे कहा- सर लास्ट टाइम जब वो शो में आए थे, तब आपने खुद ये बोला था.

वो जब आपकी सीट पर बैठे थे तो उन्होंने पूछा था- पा मैं आपका कैसा बेटा हूं? आपने कहा था-इतने लायक की मेरी सीट पर बैठे हो.

कंटेस्टेंट्स से अपने बेटे की तारीफ सुनकर बिग बी खुशी से गदगद हो गए. उनके चेहरे पर खुशी के साथ गर्व भी दिखा. बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने बच्चों से काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.