04 July 2025
Credit: @amitabhbachchan
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हिट शो कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर अपने 25 साल पूरे कर चुका है. साल 2000 में आया ये शो जनता की पसंद बना हुआ है.
केबीसी पिछले 16 सीजन्स से ऑडियंस को एंटरटेन करता आया है. अमिताभ बच्चन की होस्टिंग स्टाइल और उनके अंदाज को काफी पसंद किया जाता है. अब शो के 25 साल होने पर बिग बी ने अपने दिल की बात लिखी है.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक AI फोटो पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, '3 जुलाई 2025. जब मैं अपने शो केबीसी के आने वाले नए सीजन की तैयारी में लगा हुआ था, तभी मुझे शो की टीम ने कुछ बताया.'
'उन्होंने मुझसे कहा कि 3 जुलाई 2000, इसी दिन केबीसी का पहला एपिसोड ऑन-एयर हुआ था. 25 साल, केबीसी की जिंदगी.' केबीसी शो अमिताभ बच्चन के लाइफ में उस वक्त एक संजीवनी की तरह बनकर आया था.
जब वो अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी प्रोडक्शन कंपनी लॉस में चल रही थी. अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे के इस शो से एक दमदार वापसी की. जिसके बाद उनका करियर आज भी टॉप पर है.
'केबीसी' ने 25 सालों में अमिताभ बच्चन के अलावा कई लोगों की जिंदगी बदली है. अब बिग बी शो के नए 17वें सीजन के लिए भी तैयार हैं जो बहुत जल्द टीवी पर ऑन-एयर होगा.
बात करें अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की, तो वो आखिरी बार तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी खास नहीं चली थी.