21 दिसंबर 2022 PC: instagram

राज महल से कम नहीं अमिताभ का जलसा, इनसाइड फोटोज देखी आपने?

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का जुहू वाला सी-फेसिंग बंगला जलसा मुंबई का एक लैंडमार्क बन चुका है.

Pic Credit: urf7i/instagram

हो भी क्यों ना? अब वो बिग बी का बंगला जो है, लेकिन उस दो माले के घर की खूबसूरती उससे भी बढ़कर है.

Pic Credit: urf7i/instagram

आपको पता है, ये बंगला बिग बी को फिल्म मेकर रमेश सिप्पी ने सत्ते पे सत्ता की सक्सेस पर गिफ्ट किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आपको दिखाते हैं, इस बंगले की इनसाइड फोटोज. इसकी खूबसूरती देख आप वाह जरूर कह उठेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस फोटो में भले ही अमिताभ, पत्नी जया और बेटी श्वेता के पोज दे रहे हैं, लेकिन पीछे के लीविंग रूम का नजारा आपका ध्यान जरूर खींच लेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अमिताभ जरूर 80 साल के हो गए हैं, लेकिन वो कभी भी वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. बंगले में उनका अपना जिम है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दीवाली मनाने के लिए इस वंडरफुल फैमिली ने घर के बैकयार्ड को चुना, जहां सेट की हुई डिम लाइट्स ने इनकी फोटो को और खूबसूरत बना दिया.

Pic Credit: urf7i/instagram

अमिताभ के बंगले का गार्डन एरिया भी उतना ही लैविश है, यहां अक्सर बिग बी अपने नाती-पोतों के साथ खेलते नजर आते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

ये है घर का बरामदा, जहां से बिग बी रोज अपने हजारों फैंस को ग्रीट करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

जलसा के इस सीटिंग एरिया को मिस करना तो बेवकूफी होगी, जहां से आपके फेवरेट सितारों की कई फोटोज वायरल होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

बंगले के हॉल एरिया में लगी पेंटिंग्स खासतौर से आपका ध्यान खींच सकती हैं, क्योंकि उनमें मॉडर्निटी और ट्रेडिशन का संगम है.

Pic Credit: urf7i/instagram

मूड के हिसाब से डिजाइन इस बंगले में हर रूम को थीम के साथ तैयार किया गया है. जैसे बिग बी का ये स्टडी रूम.

Pic Credit: urf7i/instagram

लॉकडाउन के दौरान बिग बी के घर की छत से बाहर का नजारा भी कुछ इस तरह से देखने को मिला था. तो बताइये है ना जलसा खूबसूरत!

Pic Credit: urf7i/instagram