बुढ़ापे के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे अमिताभ, सता रही ये चिंता, बोले- न्याय कर पाऊंगा...

1 Mar 2025

Credit: Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने लेटस्ट ब्लॉग में एक चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिन प्रोजेक्ट्स पर वो काम कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि वो उसपर न्याय कर पाएंगे या नहीं. 

अमिताभ का छलका दर्द

अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं. इस उम्र में भी वो काफी फिल्मों में काम कर रहे हैं. एक्टर ने खुद को पपेट बताते हुए कहा- मुझे कहा जाता है कि मैं एक ढंग से एक्टिंग करूं. डायरेक्ट जिस तरह से डायरेक्शन चाहता है वो करूं.

अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री की हालत के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा- मीटिंग्स ही होती रहती हैं. जो कई बारी काफी चैलेंजिंग हो जाता है. 

"समझ नहीं आता कि क्या लूं, क्या करूं और क्या मना करूं. आखिर में फिल्म इंडस्ट्री के टॉपिक पर बातचीत खत्म हो जाती है. किस तरह इंडस्ट्री काम कर रही है, बस यही चर्चा होती रहती है."

"मुझे किस तरह का काम मिल रहा है. और क्या मैं इस काम में न्याय कर पाऊंगा या नहीं, इसके बाद मेरे साथ क्या होगा. मैं नहीं जानता."

बता दें कि कुछ समय पहले ही अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग खत्म की है. अभी कई फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं.