अभि‍षेक के काम को क्यों नहीं मिलती तारीफ? फैन हुआ परेशान, अमिताभ ने दिया जवाब

1 सितंबर 2023

Photos: Instagram

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर में उनके काम की सभी ने सराहना की. सदी के महानयाक अमिताभ ने भी बेटे की फिल्म का रिव्यू किया. 

अमिताभ ने किया बेटे को सपोर्ट

बीते सालों में अभिषेक ने अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवाया है. एक से बढ़कर एक रोल कर उन्होंने खुद को साबित किया है. बावजूद इसके उन्हें अंडररेटेड एक्टर बुलाया जाता है.

अभिषेक की तुलना उनके पिता अमिताभ बच्चन से की जाती है. एक्टर को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं. उनकी फ्लॉप फिल्मों और एक्टिंग पर तंज कसते हैं.

निगेटिव कमेंट्स के बीच कुछ फैंस हैं जो अभिषेक को खुलकर सपोर्ट करते हैं. एक ऐसे ही फैन ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधे, उन्हें अंडररेटेड बुलाए जाने पर दुख जताया.

शख्स ने लिखा- मुझे हमेशा से अभिषेक बच्चन के लिए बुरा फील होता है. हमेशा उन्हें अंडररेट किया जाता है जबकि वो अपना टैलेंट कई फिल्मों में साबित कर चुके हैं.

''युवा, गुरु, धूम, दोस्ताना, सरकार, बंटी और बबली, बोल बच्चन, मनमर्जियां, बॉब बिस्वास, लूडो, दसवीं और अब घूमर.''

यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- बुरा मत फील करो. खुश रहो. फैक्ट ये है कि अभिषेक अपना शानदार काम यूं ही जारी रखेंगे. अपनी हर कोशिश के साथ और शाइन करेंगे.

अमिताभ का ये जवाब पढ़कर कई लोग इमोशनल हो रहे हैं. जिस तरह से बिग बी ने बेटे को सपोर्ट किया है वो काबिले-तारीफ बताया है.

अमिताभ ने कई बार बेटे के काम की सोशल मीडिया पर तारीफ की है. बाप-बेटे के बीच शानदार बॉन्ड है.