5 February 2024
Credit: Instagram
बच्चन परिवार में आज जश्न का माहौल है, क्योंकि घर के चिराग अभिषेक बच्चन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अभिषेक आज 5 फरवरी को 48 साल के हो गए हैं. अभिषेक के जन्मदिन पर उन्हें फैंस से ढेर सारा प्यार और बधाइयां मिल रही हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अमिताभ ने अभिषेक की फिल्म घूमर का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा.
बेटे के लिए बिग बी ने लिखा- मेरी दुआएं, मेरा प्यार सब तुम्हारे साथ हैं अभिषेक. तुम मुझे बहुत गर्व महसूस कराते हो. तुम सबसे ज्यादा डिजर्विंग हो.
प्यारे मामू के बर्थडे पर उनकी लाडली भांजी नव्या नवेली नंदा ने भी प्यार लुटाया है. नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मामू अभिषेक संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
फोटो में लिटिल नव्या और उनके भाई अगस्त्य नंदा कैमरे को देखकर मामू अभिषेक संग पोज दे रहे हैं. सभी के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल है.
मामू संग फोटो शेयर करके नव्या ने कैप्शन में लिखा- सभी के फेवरेट को हैप्पी बर्थडे, खासकर मेरे फेवरेट. इसके साथ नव्या ने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
नव्या के अलावा उनकी मां और अभिषेक की बड़ी बहन श्वेता बच्चन ने भी भाई को खास अंदाज में विश किया है.
श्वेता बच्चन ने अभिषेक संग बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें नन्हे अभिषेक कुछ खाते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, अभी तक अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या ने अपने पति के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. अब सभी को ऐश्वर्या की विश का इंतजार है.