बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा दमदार एक्टिंग के साथ अपने एलीगेंट और क्लासी लुक से भी फैंस को इंप्रेस करते आए हैं.
81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन का स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस कमाल का है. उनका हर एक लुक ट्रेंड में रहता है.
'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर हमेशा सूट-बूट पहने डैशिंग लुक में दिखने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने खास अंदाज से फैंस को क्रेजी कर रहे हैं.
जी हां, केबीसी जूनियर के लिए अमिताभ बच्चन ने अपना पूरा स्टाइल स्टेटमेंट ही बदल लिया है. बिग बी सूट-बूट छोड़कर फंकी प्रिंटेड जैकेट्स में नजर आ रहे हैं.
केबीसी जूनियर के एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक ब्लू एंड व्हाइट जैकेट पहने देखे जा सकते हैं, जिसपर बड़ा सा शेर बना हुआ है.
एक दूसरे प्रोमो में बिग बी मल्टीकलर प्रिंटेड जैकेट पहने दिखे. वाइब्रेंट जैकेट में अमिताभ बच्चन का स्वैग देखने लायक है.
अमिताभ की इस जैकेट पर चिड़िया, दिल और फूल-पत्तियों का खूबसूरत प्रिंट हुआ है. अमिताभ की ये स्टाइलिश जैकेट्स यंगस्टर्स को काफी पसंद आ रही हैं.
अमिताभ के ट्रेंडी लुक्स तो आपने देख लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके मैजिकल और क्लासिक लुक्स फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल डिजाइन करती हैं.
प्रिया बीते कई सालों से अमिताभ बच्चन की स्टाइलिस्ट हैं. वो केबीसी के हर सीजन में अमिताभ के लिए नए लुक्स क्रिएट करती हैं, जिनकी खूब चर्चा होती है.
प्रिया पाटिल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ बच्चन भी अपने फैशन को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. समय-समय पर वो उन्हें सुझाव देते हैं कि उन्हें अपने लुक में क्या नया चाहिए, फिर उसके हिसाब से प्रिया उनका लुक क्रिएट करती हैं.
आपको अमिताभ बच्चन के एलीगेंट लुक्स और डैपर स्टाइल कैसे लगे?