बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर कुछ नया और अलग ट्राई करते हुए नजर आते हैं.
दरअसल महानायक ने फुल ऑन स्वैग में हाई किक मारते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
बिग बी टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 के हाई किक स्टाइल को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
अमिताभ ने कैप्शन लिखा है कि- टाइगर श्रॉफ को फ्लेक्सिबल किक मारकर मिलने वाले लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा कि मैं भी ट्राई करूं.
वहीं टाइगर ने अमिताभ के इस किक की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ सालों बाद मैं आपकी तरह किक कर पाऊंगा तो ये मेरे लिए ब्लेसिंग होगी.
बता दें कि टाइगर अपने एक्शन स्किल्स के लिए बेहद लोकप्रिय हैं.
उनके एक्शन सीक्वेंस को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.