21 April, 2022

79 की उम्र में अमिताभ ने हवा में उछलकर मारी हाई किक

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन  अक्सर कुछ नया और अलग ट्राई करते हुए नजर आते हैं.

Pic credit: amitabhbachchan

दरअसल महानायक ने फुल ऑन स्वैग में हाई किक मारते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

Pic credit: amitabhbachchan

बिग बी टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 के हाई किक स्टाइल को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.

Pic credit: amitabhbachchan

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Pic credit: amitabhbachchan

अमिताभ ने कैप्शन लिखा है कि- टाइगर श्रॉफ को फ्लेक्सिबल किक मारकर मिलने वाले लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा कि मैं भी ट्राई करूं. 

Pic credit: amitabhbachchan

वहीं टाइगर ने अमिताभ के इस किक की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ सालों बाद मैं आपकी तरह किक कर पाऊंगा तो ये मेरे लिए ब्लेसिंग होगी. 

Pic credit: amitabhbachchan

 बता दें कि टाइगर अपने एक्शन स्किल्स के लिए बेहद लोकप्रिय हैं.

Video credit: tigerjackieshroff

उनके एक्शन सीक्वेंस को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Video credit: tigerjackieshroff
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More