15 AUG
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन की शादी भले ही 27 साल पहले हुई थी, लेकिन उनका ब्राइडल लुक आज भी हिट है.
दुल्हन के लिबास में सजीं श्वेता बेहद प्यारी लगीं और उनकी मासूम सी स्माइल पर हर कोई फिदा हो गया.
श्वेता ने हाथ से बना मोगरा तागर जाली दुपट्टा कैरी किया था. इसे डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
90 के दशक में श्वेता ने हाथ की कारिगरी वाले चिकनकारी ब्राइडल आउटफिट का फैशन शुरू किया था.
इन फोटो को डिजाइनर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने श्वेता की एक और फोटो शेयर की जो उनके प्रेग्नेंसी के दौरान की है.
इस फोटो में श्वेता सिंदूर लगाए, जरदोजी की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी है, वहीं मां जया बच्चन उनके गोद में सिर रख बैठी हैं.
फोटो शेयर कर अबु-संदीप ने बताया कि इस फोटो को खींचने के 5 दिन बाद ही श्वेता ने बेटी नव्या नवेली को जन्म दिया था.
बता दें, श्वेता की 16 फरवरी 1997 को बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी हुई थी. इस ग्रैंड शादी का हिस्सा इंडस्ट्री और बिजनेस जगत के कई लोग बने थे.
श्वेता-निखिल के दो बच्चें हैं. बेटी नव्या नवेली नंदा का जन्म 16 फरवरी 1997 को हुआ था तो वहीं बेटे अगस्त्य नंदा का बर्थडे 23 नवंबर 2000 को आता है.