बीती रात मुंबई में बड़ी महफिल सजी. जिसमें फैशन और फिल्म जगत के नामी स्टार्स के बीच लाइमलाइट श्वेता बच्चन नंदा ने लूटी.
फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने अपकमिंग फैशन फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' का लॉन्च इवेंट रखा था.
इवेंट में श्वेता बच्चन ऑफ व्हाइट बॉडीकॉन गाउन में दिखीं. बोल्ड रेड लिपस्टिक उनके लुक को हाईलाइट कर रही थी.
इस आउटफिट में श्वेता गॉर्जियस लगीं. लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें हैवी मेकअप पर ट्रोल किया है.
लोगों ने ये भी नोटिस किया कि श्वेता के फेस और हाथों के कलर में शेड्स का काफी अंतर था. यूजर्स ने लिखा- चेहरे पर इतना फाउंडेशन क्यों लगाया है?
किसी ने लिखा- इतनी गोरी कैसे दिख रही हो. तो कोई श्वेता बच्चन को फीमेल अमिताभ बुलाता दिखा.
पार्टी में श्वेता बच्चन की मां जया भी नजर आई थीं. जया बच्चन ने पैपराजी को हंसते हुए पोज भी दिए.
श्वेता-जया बच्चन के अलावा इवेंट में उर्फी जावेद, सुजैन खान, नीतू कपूर, नेहा धूपिया जैसे सेलेब्स ने फैशन का जलवा बिखेरा.