अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अंबानी परिवार के NMACC इवेंट में अपनी बेटी नव्या नंदा संग पहुंची थीं.
इस इवेंट में श्वेता ने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया आउटफिट पहना था. जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
श्वेता ने पोस्ट कर डिजाइनर डुओ को थैंक्यू कहा. वहीं दोनों के साथ अपने बीते सालों के एक्सपीरियंस को शेयर किया.
श्वेता ने लिखा- मैं अबु और सैंडी से तब मिली थी, जब मैं 12 साल की थी. एक शर्मीली - अपनी ही स्किन में असज फील करने वाली लड़की.
'इनके जरिए ही मैंने इस फैबरिक, कलर और स्टाइल की दुनिया को जाना. ये वो यंग लोग थे जो बहुत हिम्मती थे और लाइफ में कुछ करना चाहते थे.'
'अबु और संदीप ने उस लड़की को उस शेल से बाहर निकाला. वो आज भी ऐसा ही करते हैं. उन्होंने उसे कॉन्फिडेंस दिया.'
इसके साथ ही श्वेता ने अपनी बेटी नव्या का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा- तुम्हारा स्वागत है बेटा, इनकी पागलपन वाली दुनिया में.
श्वेता के इस पोस्ट पर अबु जानी ने रिप्लाई कर खूब प्यार जताया और नव्या को वेलकम किया. उन्होंने लिखा- बहुत प्यार, वेलकम नव्या.
श्वेता ने इवेंट के लिए रेड लहंगा-चोली चूज किया था. इसके साथ ही उन्होंने नथ पहनी थी, जो उनके स्टाइल में चार चांद लगा रही थी.