1 APR 2025
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी कैसे हुई थी?
श्वेता और निखिल की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन इवेंट में हुई थी. श्वेता ने शादी के लिए हां कहने में महज 5 मिनट लगाया था.
श्वेता बच्चन की शादी 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा.
अपनी शादी के बारे में सालों पहले सिमी गरेवाल के शो में खुद श्वेता ने बात की थी. इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी शादी हुई.
श्वेता ने बताया कि वो डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला के जरिए निखिल से मिली थीं. निखिल एक वेडिंग के लिए मुंबई आए थे. वहीं श्वेता कॉलेज से छुट्टी पर थीं.
हालांकि इन्हें मिलवाया परिवार ने ही था. लेकिन श्वेता और निखिल ने बातचीत की और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे. जब पैरेंट्स ने शादी का पूछा तो दोनों ने हां में जवाब दिया था.
पर इससे पहले ही निखिल श्वेता को प्रपोज कर चुके थे. श्वेता ने बताया था कि वो लोग कभी डेट पर नहीं गए थे. मुलाकात के 10 दिन में ही निखिल ने उन्हें प्रपोज कर दिया था.
श्वेता ने कहा कि न्यू ईयर के मौके पर जब निखिल ने उनसे पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी, तो उन्होंने 5 मिनट तक सोचा और फिर हां में जवाब दिया.
साथ ही श्वेता ने बताया था उनकी शादी पर सबसे ज्यादा भावुक पिता अमिताभ थे. ये दोनों परिवारों का ग्रैंड सेलिब्रेशन था.