16 Feb, 2023 Photos: Instagram


जब अमिताभ की बेटी बोलीं- नहीं हूं फाइनेंश‍ियल इंड‍िपेंडेंट, चाहती हूं मेरी बेटी बने

 श्वेता ने बताया बड़ा सच

अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन 17 मार्च को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

श्वेता बच्चन बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो अकसर लाइमलाइट का हिस्सा होती हैं. श्वेता के फैंस इनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानना चाहते हैं. 

इसलिए आज श्वेता की जिंदगी से जुड़ी वो बात बताते हैं, जिसे जानकर कई लोग सरप्राइज होने वाले हैं. कुछ समय पहले श्वेता ने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर बात की थी. 

एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा, 'मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा एक अलग रास्ता चुनें.'



'मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे शादी से पहले खुद को फाइनेंशियली रूप से मजबूत करें. वो ना सिर्फ शादी करके सेटल हों, बल्कि उनके बैंक में पैसे भी होने चाहिए.'

'मुझे लगता है कि ये नव्या के लिए अच्छा है. वो अपनी मर्जी से जो चाहें कर सकती है. इसके लिए उसे अपने पिता से भी पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे.'

बेटी नव्या नंदा के बारे में बात करते हुए श्वेता ने ये भी बताया कि 'इसने हाल ही में अपनी पहली कमाई से कुछ खरीदा और अच्छा महसूस किया.' 

'मैंने कहा कि ये मैं ले देती हूं, लेकिन इसने कहा कि नहीं मैं अपने पैसे लेने चाहती हूं. अगर आज की हर लड़की इस तरह से सोचने लगे, तो वो पूरी दुनिया बदल सकती है.'

श्वेता बच्चन ने 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी रचाई थी. शादी के बाद उनके बच्चे नव्या और अगस्त्य हुए. अगस्त्य जल्द ही अर्चीज से एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं.

वहीं नव्या नवेली नंदा का यह डेब्यू पॉडकास्ट है. श्वेता बच्चन बेटी के पॉडकास्ट पर लाइफ के कई किस्से-कहानियां शेयर चुकी हैं. 

श्वेता बच्चन 49 साल की उम्र में भी बेहद फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. हैप्पी बर्थडे श्वेता बच्चन.