22 Feb 2024
Credit: Instagram
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अकसर अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. कई बार वो अपने भाषण में बॉलीवुड सेलेब्स को भी टारगेट कर डालते हैं.
मंगलवार को उत्तरप्रदेश प्रयागराज यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का जिक्र किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा- क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी? क्या आपने वहां किसी OBC/SC/ST का चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और पीएम मोदी शामिल हुए थे.
'लेकिन वहां हमने उन लोगों को नहीं देखा है, जो असल में देश चलाते हैं.' ऐश्वर्या को लेकर की गई बयानबाजी की वजह से हर ओर राहुल गांधी की आलोचना हो रही है.
इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- वर्कआउट का समय हो गया है. शरीर की गतिशीलता. दिमाग का लचीलापन. बाकी बस इंतजार कर सकते हैं.
इस पोस्ट के अलावा बिग बी ने एक ब्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद वो प्रोफेशनल जर्नी पर रहे. पर हां इस बीच वो रविवार को NGO नहीं जा पाये, जिस वजह से उन्हें अधूरापन लग रहा है.
उन्होंने ये भी कहा 'जीवन चलता रहता है और इसे जीने की इच्छा कम नहीं होनी चाहिये. पंडित और बुद्धिजीवी सलाह देते रहते हैं. पर हम प्रयास कर रहे हैं. आप सभी का आशीर्वाद बना हुआ है.'
बिग बी ने इस पोस्ट में कहीं भी राहुल गांधी का नाम नहीं लिया है. पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट बहू ऐश्वर्या राय के पक्ष में की है. फैंस कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि बिग बी पोस्ट ऐश्वर्या पर राहुल के कमेंट का बदला है.