पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने जबसे बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के लिए आपत्तिजनक कमेंट किया है, उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
हालांकि क्रिकेटर ने अपने बयान पर माफी भी मांग ली है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस के फैंस अब्दुल रज्जाक की बातों को अभी भूले नहीं हैं.
इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अभी तक ऐश्वर्या का रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने जरूर एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है.
बिग बी ने ट्वीट में सबसे पहले फोल्डिंग हैंड इमोजी बनाया. फिर लिखा- इसका अर्थ छपे हुए काग़ज़ पर लिखित शब्दों से कहीं ज़्यादा है.
अब्दुल रज्जाक के माफीनामे के कुछ घंटों बाद अमिताभ का ये ट्वीट सामने आया है. बिग बी ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है. बस इशारों में अपनी बात कही है.
मुश्किल है समझना कि अमिताभ का इशारा किस तरफ है, वो आखिर क्या कहना चाह रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे अब्दुल रज्जाक पर कमेंट बताया है.
अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए ऐश्वर्या का जिक्र किया था. उनके बयान को लोगों ने शर्मनाक बताया है.
अब्दुल ने माफी मांगते हुए कहा- हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों के बारे में बात कर रहे थे. मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया. मैं उनसे माफी मांगता हूं. मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
रज्जाक ने कहा था, 'अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले नियत ठीक करनी होगी.'