पहलगाम हमले से निशब्द अमिताभ? ब्लैंक पोस्ट देख यूजर्स कंफ्यूज, चुप्पी की पूछी वजह

24 Apr 2025

Credit: Instagram

22 अप्रैल को पहलगाम की शांति को आतंकियों ने भंग किया. घाटी में घूम रहे सैलानियों पर कायराना हमला किया. इसमें 28 लोगों की जान गई है.

क्यों चुप हैं बिग बी?

टेरर अटैक की खबर ने सबके होश उड़ाए. बॉलीवुड ने भी आतंकी हमले की निंदा की. मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया.

इस बीच सदी के महायनाक अमिताभ बच्चन के क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद X पर दो ब्लैंक पोस्ट किए हैं.

दोनों ही पोस्ट में एक्टर ने कुछ लिखा नहीं है. वो शांत हैं. शायद आतंकी हमले को लेकर निशब्द हैं. 23 अप्रैल की रात उन्होंने पोस्ट कर लिखा. T 5356 - .

फिर 24 अप्रैल को किए पोस्ट में लिखा- T 5357 -. इससे पहले 22 अप्रैल की देर रात बिग बी ने लिखा था-  The silent X chromosome .. deciding the brain ..

बिग बी के इन ब्लैंक पोस्ट को लेकर यूजर ने तुरंत रिएक्ट किया है. फैंस एक्टर से उनकी चुप्पी की वजह पूछ रहे हैं. वहीं कुछ पोस्ट में कुछ ना लिखने का मतलब पूछते दिखे.

किसी ने कहा इसे पढ़ने के लिए grok की मदद लेनी होगी. एक ने लिखा- लगता है जया मैम ने फोन छीन लिया. तभी अमिताभ आगे कुछ लिख नहीं पाएं.

एक फैन ने कहा- मौन होकर भी शोक जताया जाता है. दूसरे ने लिखा- कभी-कभी शब्द नहीं होते. कुछ कहने के लिए तब चुप रहना ही बेहतर है.

शख्स ने लिखा- खामोशी बहुत कुछ कहती है. फैंस का कहना है अमिताभ हमले से निशब्द हैं, इसलिए पोस्ट में कुछ नहीं लिखा. वैसे आपकी क्या राय है?