अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म घूमर को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में इसे मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. फिल्म को ऑडियन्स से स्टैंडिंग ओविएशन मिला.
वहीं इस फिल्म ने पिता अमिताभ बच्चन की आंखे भी नम कर दी. एक्टर ने अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर कर बताया कि उन्हें अभिषेक पर कितना गर्व हो रहा है.
अमिताभ बोले- हां, मैंने घूमर फिल्म बार-बार देखी है. इस रविवार की दोपहर को मैंने इस फिल्म को देखा, फिर रात में देखा, और मेरा ओपिनियन क्या ही दूं.
'पहले ही फ्रेम से मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे. खासकर जब उस प्रोजेक्ट से आपकी संतान जुड़ी हो.' अमिताभ ने ये सारी बातें अपने ब्लॉग में लिखी.
एक्टर ने आगे कहा- हर रिएक्शन में किसी के विचारों, शब्दों और कार्यों में कोई ना कोई वंडर जरूर होता है. हर किसी को कुछ ऐसा दिखता है जो बहुत प्यारा और आकर्षक होता है.
क्रिकेट का खेल, एक लड़की और उसकी महत्वाकांक्षा की कहानी से भावनाएं जरूर जुड़ी होती है. लेकिन बहुत हद तक बहुत कुछ उसके प्रेजेंटेशन पर डिपेंड करता है ना कि खेल पर.
ये सही मायने में महसूस होता है, उसके परिवार, उसकी मां और हमारे भारत के कल्चर के जरिए, किस तरह से उसे दिखाया जाता है. इसे कितना महत्व दिया जाता है, इस बात से फर्क पड़ता है.
इसी के साथ अमिताभ बोले- हारकर फिर जीतना आसान नहीं है. मैं जानता हूं कि एक हारा हुआ इंसान क्या महसूस करता है, और क्या अनुभव करता है. मैं जानना चाहता हूं कि एक विजेता क्या महसूस करता है.
अभिषेक की फिल्म घूमर को आर बाल्कि ने डायरेक्ट किया है. सैयामी खेर ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई है. वहीं शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम रोल में हैं. फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.